@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड
गुवा में नव वर्ष पर हिंदू संगठन द्वारा गुवा के विभिन्न जगहों पर भगवा झंडा लगाया गया। साथ ही गुवा रामनगर दुर्गा मंडप के प्रांगण में नव वर्ष को लेकर खीर पुड़ी व मिठाई वितरण का आयोजन किया है।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक ने कहा कि वर्तमान में हिंदू संगठन के लिए आज का दिन व नव वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण है ।22 मार्च 2023 से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 का आगाज हो रहा है ।इसे नव संवत्सर के नाम से भी जाना जाता है ।
चैत्र माह हिंदू कैलेंडर का पहला महीना कहलाता है, जो कि अंग्रेजी कैलेंडर में साल का तीसरा महीना यानी मार्च का महीना होता है ।पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष गोविंद पाठक ने आगे कहा कि हिंदू नववर्ष चैत्र माह की प्रतिपदा से शुरू होता है ।यह तिथि इस बार 22 मार्च को पड़ रही है ।
इस दौरान मौके पर राष्ट्रीय संघ सेवक के राकेश झा,सुदीप दास,तपन जी, मनप्रीत सिंह,नवीन कुमार , बेनूधर पान, जग्गू जी,सागर जी, उदित जी,सावन जी आदि काफी स्वयंसेवक मौजूद थे।दर्जनों मौके पर दर्जनों लोगों में विशेष उत्साह नव वर्ष का हर्ष देखा गया ।