Share News
@ चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा पुलिस द्वारा बदमाशों, आपराधिक तत्वों व नशा तस्करों का सफाया करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन आक्रमण-4 के अंतर्गत प्रदेशभर में एक साथ की गई रेड के दौरान आईपीसी, एनडीपीएस, एक्साइज और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत 573 मुकद्दमे दर्ज करके 1116 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान भारी मात्रा में नशा व अवैध हथियार की बरामदगी भी हुई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी सहित आपराधिक गतिविधियों पर सटीक जानकारी एकत्र की जा रही है। एसपी/डीसीपी के नेतृत्व में 7109 पुलिस जवानों की 1327 टीमों ने अपराध और अपराधियों पर 5 फरवरी प्रातः काल से शुरू होकर दिनभर छापेमारी की। कई स्थानों पर एक साथ रेड करते हुए अपराधियों को निशाना बनाने के बहुत ही बेहतर परिणाम सामने आए।
