आलोक दत्ता ने 1942 के फोर्ड कंपनी की जीप को ले,बतौर प्रतियोगी किया शानदार प्रदर्शन

Share News

@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुझारखंड 

बड़ाजामदा के आलोक दत्ता ने द्वितीय विश्व युद्ध में उपयोग किए गए, 1942 के फोर्ड कंपनी की जीप को ले,बतौर प्रतियोगी किया शानदार प्रदर्शन गुवा एमडी टाटा स्टील टीवी नरेंद्रन और कॉर्पोरेट सेवाओं के वीपी चाणक्य चौधरी द्वारा वाहन निरीक्षण दूसरी विंटेज कार और बाइक रैली जमशेदपुर में,टाटा स्टील द्वारा आयोजित की गई। बड़ाजामदा से आलोक दत्ता प्रतियोगिता में शामिल हो उम्दा प्रदर्शन किया।

उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से द्वितीय विश्व युद्ध में उपयोग किए गए चारपहिया जीप, 1942 के फोर्ड कंपनी की जीप को ले बतौर प्रतियोगी शिरकत कर बनाई पहचान | । सार्वजनिक रूप से आहूत प्रतियोगिता में प्रतियोगी की भीड देखी गई । देखा जाए तो कंटेस्टेंट के रुप कोलकाता, क्योंझर और नयागढ़ से लोगों की सहभागिता देखी गई । आहूत उक्त प्रतियोगिता की रैली जमशेदपुर के गोपाल मैदान में रखा गया था ।जो कि दो दिनों तक चला । पहले दिन पब्लिक डिस्प्ले और दूसरे दिन 11 किलोमीटर का रोड शो प्रतियोगिता में शामिल रहा।

बड़ाजामदा क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने आलोक दत्ता की पुरानी जीप और उम्दा प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । सच्चाई यह है कि आलोक दत्ता की 1942 के फोर्ड कंपनी की धरोहर के रूप में उक्त जीप को संभाल कर रख, प्रतियोगिता के लिए उपयोग किया जाना चर्चे का विषय बना । देखा जाय तो पुरानी वस्तुओं को अगर सुरक्षित रखा जाए तो आने वाले भविष्य में कहीं ना कहीं से स्वर्णिम इतिहास की अपनी बुनियाद तय करती है। : जीप का खासियत –

आलोक दता के जीप की महत्ता …

साक्षात्कार : जीप का इस्तेमाल 1942 में द्वितीय विश्व युद्ध में किया गया था। ये जीप 1941 से लेकर 1945 तक निर्माण किया गया था।ये जीप ब्रिटिश काल से आलोक दत्ता के पास है । जब शिकार का दौर था, तब सारंडा फॉरेस्ट में शिकार में भी इसका इस्तेमाल किया गया दत्ता परिवार के द्वारा किया गया था । इस गाड़ी में गन होल्डर लगा हुआ है । जिसमे गन (बन्दूक ) रख सकते हैं और फावड़ा है जो के गाड़ी फसने पे मिट्टी हटाने का काम करता है ।

2 thoughts on “आलोक दत्ता ने 1942 के फोर्ड कंपनी की जीप को ले,बतौर प्रतियोगी किया शानदार प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...