आमजन के जायज कार्यों में शिथिलता बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

Share News

@ जयपुर राजस्थान

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन के जायज कार्यों में लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जावेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप संवेदनशीलता के साथ आमजन के कार्य त्वरित गति से निस्तारित किये जाएं। 
 
मंत्री जूली ने अलवर सर्किट हाउस में मालाखेडा व अलवर उपखण्ड क्षेत्र के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की फ्लैगशिप योजनाओं, विकास कार्यों आदि की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि मनरेगा योजना के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार के साथ-साथ विकास कार्यों को गति दी जाए तथा सभी ग्राम पंचायतों में ये कार्य निरन्तर जारी रहें।
 
इस हेतु कार्यों की स्वीकृति त्वरित गति से करावे। मनरेगा से मॉडल खेल मैदान एवं मॉडल तालाब व एनिकेट विकसित करावें। कार्य स्वीकृति में लापरवाही बरतने वाले ग्राम विकास अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि विद्युत ट्रिपिंग नहीं होवे इसके लिए पुख्ता व्यवस्था करे। 
 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये कि स्वीकृत कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करावे तथा कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रतिमाह विकास कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने बीसीएमओ को निर्देश दिये कि क्षेत्र के चिकित्सालयों में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं रहे।
 
आवश्यक उपकरणों आदि के प्रस्ताव तैयार करे। उन्होंने निर्देश दिये कि विधायक कोष के स्वीकृत कार्यों को किसी भी सूरत में लंबित नहीं रखे। उन्होंने सीबीईओ को निर्देश दिये कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलवाने के प्रस्ताव तैयार करे। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या उत्पन्न नहीं होवे इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाकर उसको अमल में लाए। आमजन किसी भी रूप में पेयजल वितरण व्यवस्था से प्रभावित नहीं रहें। उन्होंने निर्देश दिये कि दिव्यांगजनों को बीपीएल के समान लाभ दिलवाए जाए। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

2 thoughts on “आमजन के जायज कार्यों में शिथिलता बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

  1. We’re a bunch of volunteers and starting a brand new scheme in our community.
    Your site offered us with useful information to work on. You’ve performed an impressive job and our
    entire neighborhood will be grateful to you.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...