अभद्र भाषा के प्रयोग से रोका तो नशे में धुत युवक ने मारी गोली

Share News

@ नई दिल्ली

दिल्ली के तिमारपुर इलाके के गांधी विहार से सामने आई खबर में एक शख्स को नशे में धुत कुछ लोगों को समझाना महंगा पड़ गया। आरोपियों ने उन्हें समझाने वाले युवक को गोली मार दी जिसके बाद से वह ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है।

मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात 12.50 बजे की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विवेक और उसके साथी कल रात एक शादी से वापस लौटे थे और एक-दूसरे से झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान वह काफी तेज आवाज में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बातें कर रहे थे।

इसी बीच गली में ही रहने वाले अवतार और उसका दोस्त सागर वहां आ गए और विवेक व उसके साथियों को शोर-शराबा न करने को कहा। इससे नाराज आरोपियों में से एक सन्नी अवतार और सागर से झगड़ा करने लगा और बाद में अवतार पर गोली चला दी।

अवतार को गोली लगते ही आरोपी वहां से फरार हो गए और उसके दोस्त सागर ने आनन-फानन उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अब तक एक आरोपी विवेक पांडेय(22) निवासी मुकुंदपुर को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...