अखिलेश यादव को खुद के जेल जाने की आशंका सताने लगी

Share News

@ लख़नऊ उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को खुद के जेल जाने की आशंका सताने लगी है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी के नेताओं का सरकार द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसके चलते सरकार मुझे गिरफ्तार कर जेल भेज सकती है।

बुधवार को राजधानी स्थित समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार के ऊपर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान एवं उनके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है।

वह केवल इसलिए कि आजम खान और उनके परिवार से जुड़े लोग समाजवादी पार्टी के नेता है। कानपुर के विधायक से मैं जब मिलने के लिए जेल गया तो सरकार ने रातों-रात एमएलए का ट्रांसफर दूसरे कारागार में करा दिया।

समाजवादी पार्टी के मुखिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि संविधान को खत्म करने का काम किया जा रहा है। लोकतंत्र की बातें करने वाले लोग संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि योगी होकर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झूठ बोलते हैं। क्योंकि मैंने 1000 एकड़ में 136000 पेड़ लगाए इन्होंने 150 करोड़ पेड़ कहां पर लगवा दिए? इससे बड़ा झूठ और क्या हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...