@ गांधीनगर गुजरात
प्रधानमंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा 12 मई को भरूच में 13 हज़ार लाभार्थियों को विभिन्न लाभों का वितरण किया जाएगा। भरूच जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई ‘उत्कर्ष पहल’ के अंतर्गत गंगा स्वरूपा बहनों को राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता के लिए कार्यरत योजना, राष्ट्रीय वृद्ध सहायता योजना, निराधार वृद्ध वित्तीय सहायता योजना तथा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 100 प्रतिशत लाभार्थियों को लाभों का वितरण किया जाएगा।
यह कार्यक्रम भरूच ज़िला प्रशासन तथा अंकलेश्वर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा भरूच ज़िले के भोलाव स्थित दूध धारा डेयरी मैदान में आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम में ज़िला प्रशासन द्वारा ‘उत्कर्ष पहल’ के अंतर्गत गंगा स्वरूपा बहनों को राज्य सरकार की ओर से वित्तीय सहायता के लिए कार्यरत योजना राष्ट्रीय वृद्ध सहायता योजना, निराधार वृद्ध वित्तीय सहायता योजना तथा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत देशभर में पहली बार 100 प्रतिशत लाभार्थियों को शामिल किया गया है। इस योजना के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री संवाद भी करेंगे।
इस कार्यक्रम में सड़क एवं भवन विभाग के मंत्री तथा ज़िला प्रभारी मंत्री पूर्णेश मोदी, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के मंत्री प्रदीप परमार, महिला एवं बाल कल्याण विभाग की राज्यमंत्री मनिषाबेन वकील, सांसद सी. आर. पाटिल, गुजरात विधानसभा के उपमुख्य दंडक दुष्यंत पटेल, सांसद मनसुख वसावा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।