बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियाँ मिलने से राज्य के नौजवानों का उत्साह बढ़ा

Share News

@ चंडीगढ़ पंजाब 

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा सत्ता संभालने के पहले वर्ष ही राज्य के नौजवानों को सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के फ़ैसले से हज़ारों नौजवानों का उत्साह बढ़ा है।

पंजाब के लोक निर्माण विभाग में दिव्यांग वर्ग के अंतर्गत क्लर्क की नौकरी हासिल करने वाले गाँव थूही, ज़िला पटियाला से सम्बन्धित सुखवंत सिंह का कहना है कि पंजाब सरकार ने मुझे पक्का रोज़गार मुहैया करवा के मेरा जीवन संवार दिया है। उसने कहा कि मैं आर्थिक तौर पर कमज़ोर परिवार से सम्बन्धित हूं और सरकारी नौकरी प्राप्त करके मैं और मेरा परिवार बेहद ख़ुश हैं।

सुखवंत सिंह ने कहा कि मुझे सरकारी नौकरी की बेहद ज़रूरत थी, क्योंकि मैं एक दिव्यांग व्यक्ति हूँ। मैंने आर्थिक कठिनाईयों के बावजूद मेहनत करके शिक्षा हासिल की है परन्तु मैं आम नौजवानों की तरह शारीरिक तौर पर समर्थ नहीं हूं। मेरे जैसे दिव्यांग व्यक्तियों के लिए क्लर्क की नौकरी बेहतर विकल्प है।

सुखवंत सिंह ने कहा कि कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के हाथों नियुक्ति पत्र हासिल करने की भी मुझे बहुत ख़ुशी है। उसने कहा कि मुख्यमंत्री ने नये उम्मीदवारों को संबोधन होते हुये जो मेहनत और ईमानदारी के साथ लोगों की सेवा करने की प्रेरणा दी है, मैं उसको हमेशा याद रखूँगा।

One thought on “बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियाँ मिलने से राज्य के नौजवानों का उत्साह बढ़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...