@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड
छोटानागरा थाना अन्तर्गत बाईहातु गांव में नाती मोहन जोंको ने अपने नाना पंचु चाम्पिया की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी और नानी चिमनी चाम्पिया को गंभीर रुप से घायल कर दिया। यह घटना 12 दिसम्बर की मध्य रात्रि की लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते हीं छोटानागरा थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा ने हत्या के आरोपी मोहन जोंको को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गए।घायल चिमनी चाम्पिया को बेहतर इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी भेजा गया है।घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक की एक हीं बेटी थी।
बेटी और नाती मोहन जोंको अपने नाना-नानी के घर हीं बाईहातु गांव में रहता था। बीती रात सभी सोये थे तभी मोहन ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर नाना की हत्या व नानी को गंभीर रुप से घायल कर गांव के बाहर घूम रहा था। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।मोहन ने पुलिस को बताया की उसकी दिमागी स्थिति ठीक नहीं है। लेकिन उसकी दिमागी हालत खराब होने जैसा कोई मामला दिख नहीं रहा है।