बंद पड़े माइंस के कारण भारी वाहनों से जुड़े लोगो की स्थिति दयनीय होती जा रही : संजय कु महतो

Share News

@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुझारखंड 

बड़ाजामदा के समाजसेवी संजय कु महतो ने झारखंड राज्य में बढ़ती हुई बेरोजगारी की समस्या पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य के विभिन्न स्थानों में बंद पड़े लौह अयस्क  माइंस को चालू किए जाने की मांग राज्य एवं केंद्र सरकार से की है ।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अगर वैज्ञानिक तरीके से पश्चिम सिंहभूम व राज्य के विभिन्न स्थानों से  लौह अयस्क  की निकासी माइनिंग कर की जाती है, तो काफी मात्रा में लौह अयस्क  का निष्कासन संभव है ।

 शाह ब्रदर्स, रामेश्वर जूट मिल, निर्मल कुमार प्रदीप कुमार, आधुनिक स्टील, मिश्रीलाल,ठाकुरानी माइंस  जैसे दर्जन भर माइंस ने बेरोजगारी की समस्या की मुहर लगा दी है ।क्षेत्र की सारी खदाने  खोलने के लिए राज्य सरकार को निर्णय शीघ्र लेनी चाहिए।  वर्तमान झारखंड सरकार की रॉयल्टी बंद खदानों की वजह से प्रभावित हो रही है ।राजस्व का नुकसान होना सरकार को आर्थिक नुकसान का संकेत है । 

समाजसेवी संजय कु महतो ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारी वाहनों  जुड़े लोगो की स्थिति दयनीय होती जा रही है ।संपूर्ण राज्य में हजारों लोगों के बेरोजगार होने की पुष्टि की जा रही है।माइनिंग खुलने चाहिए स्थानीय लोगो को शत – प्रतिशत नौकरी मिलनी चाहिए । अरबों रुपया राजस्व की क्षति झारखंड सरकार में के खजाने में जानी चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...