@ प्रजा दत्त डबराल भोपाल मध्यप्रदेश
नटराज कथक कला अकादमी के प्रतिष्ठित आयोजन फुलवारी की तैयारियों के लिए मां सरस्वती पूजन के साथ कथक नृत्य कार्यशाला आरंभ हुई।संजय चतुर्वेदी सचिव नटराज कथक कला अकादमी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि संस्था के संरक्षक विवेक चतुर्वेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सरस्वती पूजन कर कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया।
राजधानी की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना एवं कथक नृत्य गुरु अपर्णा चतुर्वेदी इस कार्यशाला में अपने शिष्यों को नृत्य की बारीकियों का प्रशिक्षण देंगी ।
सागर लाइफ स्टाइल क्लब हाउस में 28 मई तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से 6 बजे तक चलने वाली वर्कशॉप के प्रतिभागियों को फुलवारी में नृत्य प्रस्तुति का अवसर दिया जाएगा। कथक गुरु अपर्णा चतुर्वेदी ने बताया कि फुलवारी प्रशिक्षु और प्रशिक्षित कलाकारों की संयुक्त प्रस्तुति का आयोजन है, इस आयोजन का उद्देश्य शास्त्रीय नृत्य और संगीत को प्रोत्साहित करने के साथ प्रशिक्षु कलाकारों के मन से मंच की झिझक दूर करना है।
इस वर्ष फुलवारी का आयोजन 5 जून को शहीद भवन के सभागार में होगा। आजादी के स्वर्ण जयंती वर्ष में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित फुलवारी के इस आयोजन में कला के माध्यम से प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का संदेश देने का प्रयास किया जाएगा।