भ्रष्टाचार खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता : मुख्यमंत्री

Share News

@ चंडीगढ़ हरियाणा 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि उनके अंदर भ्रष्टाचार खत्म करने का जुनून है। शायराना अंदाज में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि ‘मेरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा, इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा।
 
मनोहर लाल ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने का सबसे बढ़िया तरीका मानवीय हस्तक्षेप को कम करना है। इसलिए प्रदेश सरकार ने पोर्टल के माध्यमों से ई गवर्नेंस और ऑनलाइन सिस्टम को महत्व दिया है। इसके नतीजे उत्साहित करने वाले हैं, इससे डीबीटी के माध्यम से सीधा लाभार्थियों के खातों में पैसा जा रहा है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की पहल से गलत तरीके से लाभ लेने वाले खत्म हुए हैं जिससे सरकार को 1150 करोड़ रुपए की बचत हुई है। उन्होंने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि पोर्टलों में जो कमियां हैं उन्हें दूर करेंगे लेकिन पोर्टल बंद करने के बारे में सोच भी नहीं सकते।
 
मनोहर लाल ने कहा कि ये पोर्टल का ही कमाल है कि पेंशन, छात्रवृत्ति और अन्य योजनाओं का लाभ एक क्लिक पर सीधे लाभार्थियों को मिल रहा है। सरकार ने गरीबों के खातों के साथ खजाना जोड़ दिया है। इससे बिचौलिए बाहर हो गए हैं, जो पोर्टल्स को लेकर अनर्गल बातें कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...