@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के निरीक्षण के दौरान कहा कि इसके निर्माण होने से पटना से गया आवागमन और आसान हो जाएगा।उन्होंने कहा कि गया और पुनपुन में बड़ी संख्या में लोग पिंडदान करने आते हैं। पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी तथा इस क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड पथ के निर्माण को लेकर रेलवे से बात हो गयी है। यहां पर एलिवेटेड पथ बन जाने से लोगों को आने-जाने में और सहूलियत होगी।

जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा और बाल संरक्षण इकाई की बैठक हुई। उन्होंने सरकारी दिशा-निर्देश के अनुरूप शत-प्रतिशत लाभुकों को योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया।

दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने सदर अंचल का निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

अररिया के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. ने आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक की। उन्होंने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने पेयजल की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु चलंत चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर प्रखंड क्षेत्र में रवाना किया।

नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सामुदायिक पुस्तकालय के संचालन के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मुख्यमंत्री सामर्थ सम्बल योजना के तहत 43 ट्राई साइकिल योग्य लाभार्थियों के बीच वितरित किया।