@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंजुमन इस्लामिया हॉल में कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हॉल विशिष्ट ढंग से तैयार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने अंजुमन इस्लामिया हॉल के मेंटेनेंस तथा परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक तल पर बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड का कार्यालय और विद्यार्थियों के लिए कल्याणकारी पाठ्यक्रमों की व्यवस्था करें।

नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में जिला टी.बी. फोरम और डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेशन की बैठक हुई। उन्होंने टीबी मरीजों का नि:शुल्क इलाज हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

सहरसा के जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में सात निश्चय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन, 2022 को लेकर अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ बैठक की।

जहानाबाद के जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम की समीक्षा बैठक हुई। कुल 88 में से 21 पंचायतों में इसके माध्यम से जॉब कार्डधारियों की उपस्थिति दर्ज की गयी है।

खगड़िया के जिलाधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष ने अलौली अंचल के रौन पंचायत में विशेष भूमि सर्वेक्षण के अंतर्गत किश्तवारी के लिए स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण अत्यंत सफल एवं सार्थक रहा।

अररिया के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. की अध्यक्षता में जिले में 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण को लेकर बैठक हुई। उन्होंने जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।