@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिला अंतर्गत बिहारशरीफ के सोहडीह में शेरे बिहार सोहडीह कृषक हित समूह द्वारा जैविक विधि से उत्पादन की जा रही सब्जी की खेती का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने किसान राकेश कुमार से इसके संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक एवं पूर्व विधान पार्षद नन्द किशोर राम के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि वह एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। सामाजिक कार्यों एवं गरीबों की सेवा के प्रति उनकी गहरी अभिरूचि थी। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

खगड़िया के जिलाधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

जहानाबाद के जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को प्रधानमंत्री किसान योजना के पात्र किसानों को ई-केवाईसी कराने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया।

अररिया के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति चयन समिति की बैठक हुई एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिला विकास समन्वय समिति की बैठक की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को जनहित के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने तथा सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत रबी गेहूँ फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया गया।

मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में हाजीपुर-सुगौली रेलवे लाइन एवं मुजफ्फरपुर-सुगौली दोहरीकरण रेलवे लाइन अंतर्गत भू अर्जन से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई।उन्होंने हाजीपुर-सुगौली रेलवे लाइन के लंबित भू-अर्जन मुआवजे का शिविर लगाकर भुगतान करना सुनिश्चित करें ।