@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगाई गयी।

बिहार कैबिनेट ने स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग में नये पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। वहीं लड़कियों के लिए भोजपुर, बक्सर और कैमूर जिले में OBC+2 हाईस्कूल खोलने की मंजूरी दी गयी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

राज्य के 03 जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को 04-04 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये। मालूम हो कि सोमवार को वज्रपात से पूर्णिया में 04, अररिया में 04 एवं सुपौल में 03 लोगों की मौत हुई है।

अरवल की जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने आमजनों को दस्तावेज निबंधन कराने हेतु ‘रजिस्ट्री शटल’ का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने समाहरणालय परिसर से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में साप्ताहिक जिलास्तरीय विकास एवं समन्वय समिति के कार्यों की समीक्षा हुई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले के सभी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

नवादा की जिलाधिकारी उदिता सिंह ने जिले के सभी तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।

बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और पुलिस अधीक्षक ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने आगामीदूर्गा पूजा, 2022 के अवसर पर बेहतर विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
Everything is very open with a really clear description of the issues. It was definitely informative. Your website is useful. Thank you for sharing!