बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

Share News

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग की बैठक की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए कई कदम उठाए गए हैं। बड़ी संख्या में प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय की स्थापना की गयी है। विद्यालय भवनों का भी निर्माण कराया गया है।
 
👉 मुख्यमंत्री ने शिक्षकों के खाली पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जहां शिक्षकों की कमी है, वहां जल्द बहाली हो ताकि छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में कोई दिक्कत न हो।
 
👉 नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक में बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती कार्य प्रगति की नियमित समीक्षा एवं अनुश्रवण करते रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जमीनी स्तर पर भी इसका औचक निरीक्षण करें ताकि पारदर्शी ढंग से कार्य हो सके और लोगों की शिकायतों का समाधान हो।
 
👉 मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन से जुड़े मूल दस्तावेजों को अंचल कार्यालय एवं जिला में सुरक्षित रखने की व्यवस्था करें। साथ ही उन्होंने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत भूमि संबंधित लंबित मामलों को तेजी से निपटाने के निर्देश दिए।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झारखंड के चतरा में नक्सली मुठभेड़ में नालंदा जिला के रहने वाले सीआरपीएफ जवान चितरंजन कुमार के शहीद होने पर मर्माहत हैं। उन्होंने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि चितरंतन की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा।
 
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा एवं नगर निकाय निर्वाचन के संबंध में बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विधि-व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए।
 
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने हुलासगंज प्रखंड अंतर्गत बालू घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने खनन विकास पदाधिकारी को जिले में अवैध उत्खनन पर रोक लगाने हेतु कई निर्देश दिए।
 
👉 सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने लोगों से सौहार्द्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।
 
👉 नवादा की जिलाधिकारी उदिता सिंह ने हिसुआ प्रखंड के छतिहर पंचायत स्थित खानपुर गांव में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ससमय और गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
 
👉 शेखपुरा के जिलाधिकारी सावन कुमार ने बरबीघा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केवटी में प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
 
👉 बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बगहा-02 एवं नवनिर्मित रेफरल अस्पताल, सेमरा का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...