बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

Share News

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत निर्मित राजगीर जलाशय का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजगीर जलाशय योजना शुरू हो जाने से पेयजल की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में भी इसका काफी फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने राजगीर जलाशय योजना का नामकरण ‘गंगा जी राजगृह जलाशय’ करने की घोषणा की।
 
👉 जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पटना कॉलेजिएट स्कूल का निरीक्षण किया एवं प्रबंधन समिति के साथ बैठक की।
 
👉 किशनगंज के जिलाधिकारी कांत शास्त्री ने पोठिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने ओपीडी संचालन, इमरजेंसी वार्ड एवं साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
 
👉 सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक। इस मौके पर मिशन 60 के अंतर्गत सदर अस्पताल में साफ-सफाई एवं प्रबंधन के संबंध में समीक्षा हुई।
 
👉 अररिया की जिला पदाधिकारी इनायत खान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।
 
👉 मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के परिप्रेक्ष्य में नदियों का संरक्षण एक प्रभावकारी कदम है l
 
👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में CWJC, MJC, RTI, CPGRAM एवं अन्य विभागों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।
 
👉 पूर्णिया के जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। उन्होंने सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु चिह्नित ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना प्रवण स्थलों पर रोड सेफ्टी कार्य करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...