बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

Share News

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर आयोजित राजकीय समारोह में उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह रक्षा वाहिनी संगठन का ‘76वां स्थापना दिवस समारोह’ के अवसर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी पुलिस बल एवं स्थानीय प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर, समाज एवं राष्ट्र की सेवा में बखूबी तत्पर रहा है। आवश्यक सेवाओं को बनाये रखने में भी इस संगठन की भूमिका महत्वपूर्ण हुआ करती है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि गृह रक्षा वाहिनी संगठन दृढ़ संकल्पित होकर समाज एवं राष्ट्र की सेवा में अपना शत-प्रतिशत देते हुए सदैव कर्म पथ पर अग्रसर होता रहेगा।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार जिला के मनिहारी अनुमंडल स्थित बाघमारा पंचायत का दौरा किया। उन्होंने कटाव से उत्पन्न होने वाले स्थिति का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को बचाव कार्य को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 जल-जीवन-हरियाली महोत्सव के अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभागीय सचिव अनुपम कुमार, निदेशक अमित कुमार एवं राहुल कुमार, मिशन निदेशक समेत वरीय कई अधिकारीगण मौजूद रहे।
 
👉 नवादा की जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में लघु सिंचाई को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लघु सिंचाई से जुड़े योजनाओं के क्रियान्यवन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
 
👉 बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में चतुर्थ कृषि रोड मैप के सूत्रण हेतु जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस मौके पर उन्होंने पांच कृषकों के बीच स्वॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण किया।
 
👉 नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय वादों की सुनवाई हुई। उन्होंने 13 मामलों में से कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।
 
👉 सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने EVM एवं VVPAT वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
 
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने ‘मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना’ के अंतर्गत 18 दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चलित ट्राई साइकिल का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...