बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

Share News

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दशमेश पिता गुरू गोविंद सिंह जी महाराज की जयंती पर राज्यवासियों एवं देशवासियों को शुभकामनाएं दी l उन्होंने कहा कि गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के संदेशों को अपनाकर समाज में प्रेम, आदर और सद्भाव के रिश्तों को मजबूत करें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
 
👉 किसानों को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चतुर्थ कृषि रोडमैप के सूत्रण हेतु बैठक में निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर ई-किसान भवन में किसानों को कृषि एवं कृषि उत्पादों से संबंधित प्रशिक्षण एवं जानकारी सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराएं। जलवायु अनुकूल कृषि कार्य एवं जैविक खेती के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कार्य करें। राज्य में ही बेहतर गुणवत्ता वाले बीज का विकास कराएं साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन वाले यंत्रों का निर्माण भी यहीं करें।
 
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में गन्ना विकास कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में अनुदानित बीज योजना को बढ़ावा दिया जाए।
 
👉 सीतामढ़ी के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में सदर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों के विकास मित्रों की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में विकास मित्रों की अहम भूमिका होती है।
 
👉 नवादा की जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में मद्य निषेध कानून की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने महादलित टोला में जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों को शराबबंदी के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिये।
 
👉 शेखपुरा के जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में जिला अनुकम्पा समिति एवं जिला स्थापना समिति की बैठक हुई। बैठक में अनुकम्पा के आधार पर लिपिक संवर्ग में तीन आश्रितों को चयनित करने का निर्णय लिया गया।
 
👉 दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रोशन ने कादिराबाद में 1.6 मेगावाट की तैरती सौर ऊर्जा अधिष्ठापन का निरीक्षण किया। उन्होंने पर्यावरण के अनुकूल इस पहल की सराहना की।
 
👉 प्रभारी जिला पदाधिकारी- सह-उप विकास आयुक्त पारितोष कुमार की अध्यक्षता बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलास्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
 
👉 मधुबनी के प्रभारी जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक हुई। उन्होंने सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...