बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

Share News

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के 19वें दिन किशनगंज जिले का दौरा किया। उन्होंने भेड़िया डाँगी में विकास कार्यों का जायजा लिया।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के दौरान रेशम धागा उत्पादन केन्द्र (रीलिंग सेंटर) एवं रेशम कपड़ा बुनाई का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से जन संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायत सरकार भवन, डेरामारी, का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से जन संवाद कर जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत निर्मित सार्वजनिक तालाब का भी उद्घाटन किया।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कचाधामन प्रखंड स्थित अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी का उद्घाटन किया गया ।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सम्राट अशोक भवन, किशनगंज में जीविका दीदियों से संवाद किया गया । इस मौके पर जीविका दीदियों ने अपनी जीवन से जुड़ी बातों को साझा किया।
 
👉 नवादा की जिलाधिकारी मती उदिता सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने प्राप्त कुल 54 आवेदनों में से कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया। 
 
👉 वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में हाजीपुर शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने वन-वे एवं टू-वे का रोड मैप बनाने तथा इसका अनुपालन आगामी 10 फरवरी से कराने के निर्देश दिये।
 
👉 सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने विभिन्न प्रखंडों से आये लगभग 65 फरियादियों की समस्याएं सुनी एवं समाधान हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में नमामि गंगे कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि बेतिया में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अधिष्ठापन किया जाएगा। साथ ही चार स्थलों पर इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन निर्माण समेत एसटीपी प्लांट से गंदे और दूषित पानी को फिर से इस्तेमाल करने लायक बनाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...