बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

Share News

@ पटना बिहार  

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

सूबे में पर्यटन क्षेत्र के विस्तार हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना म्यूजियम परिसर में उन्नयनीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान कहा कि कार्य पूर्ण होने के बाद बिहार म्यूजियम की तरह ही पटना म्यूजियम भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा और यह देखने में काफी सुंदर लगेगा। इससे बिहार के गौरवशाली इतिहास को नई पीढ़ी बेहतर ढंग से जानेगी और समझेगी।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना म्यूजियम और बिहार संग्रहालय में सभी प्रदर्शों के बारे में जानकारी हिंदी और अंग्रेजी में बडे़ अक्षरों में लिखवाने के निर्देश दिये ताकि लोग उसे ठीक से पढ़कर समझ सकें।
 
👉 शेखपुरा के जिलाधिकारी सावन कुमार ने लोक सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी ली।
 
👉 सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्यवन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
 
👉 खगड़िया के जिलाधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई।उन्होंने पंचायतों में स्थापित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाईयों का सुचारू रूप से संचालन पर जोर दिया।
 
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को धान अधिप्राप्ति के क्रियान्यवन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
 
👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में अवैध उत्खनन को लेकर समीक्षा बैठक हुई । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अवैध उत्खनन पर रोक लगाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
 
👉 वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत NH-119(डी) के भू-अर्जन से संबंधित पातेपुर अंचल के बहुआरा, दभइच, कोआही, नीरपुर एवं जगदीशपुर में लगाए गए कैंपों का निरीक्षण किया। उन्होंने भू-अर्जन से संबंधित रैयतों का भुगतान तेजी से करने के निर्देश दिये।
 
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में अमृत योजना अंतर्गत जिले के लिए मास्टर प्लान तैयार करने को लेकर बैठक हुई। उन्होंने भू- अर्जन हेतु संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...