बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

Share News

@ पटना बिहार  

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

किसानों को हरसंभव सहायता पहुंचाने हेतु राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को आयोजित ‘किसान समागम’ कार्यक्रम में कहा कि बिहार में कृषि के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। हम शुरू से चाहते हैं कि राज्य में कृषि का विकास हो। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए इसका लगातार विस्तार किया जा रहा है।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश का हर आदमी बिहार में उत्पादित कोई न कोई चीज खायें। उन्होंने कहा कि सात निश्चय-2 के अंतर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। फसलों के उत्पादन के साथ-साथ किसानों की भी आमदनी बढ़े, यही हमलोगों का प्रयास है।
 
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बिक्रम प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पैक्स एवं राइस मिल का निरीक्षण किया। उन्होंने ससमय धान अधिप्राप्ति को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं PMFME के अंतर्गत किये जा रहे कार्य प्रगति की जानकारी ली।
 
👉 बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को संचालित योजनाओं के क्रियान्यवन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
 
👉 बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नवनिर्मित भवनों का जायजा लिया। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कटैया बाजार, गोखुला एवं मथुरा को फंक्शनल कराने के निर्देश दिये।
 
👉 गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
 
👉 नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने नवगठित नगर निकाय कार्यालयों के संचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
 
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने ऑटो परिचालन सुव्यवस्थित करने, ओवर लोडिंग, अवैध पार्किंग, अतिक्रमण एवं जाम की समस्या से निपटने, वाहन चेकिंग तथा बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...