Share News
@ रायपुर छत्तीसगढ़
बारसूर तालाबों और मंदिरों की पौराणिक नगरी हैं।इस पौराणिक नगरी के बत्तीसा मंदिर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भगवान शिव के दर्शन किये।यह अद्भुत मंदिर अपने शानदार स्थापत्य के लिए चर्चित रहा है।
मंदिर के पुजारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह तेरहवीं शताब्दी का मंदिर है और इसका निर्माण नागवंशी शासक सोमेश्वर देव ने कराया था।इसकी जलहरी यंत्र आकार की है।मंदिर में दो गर्भगृह हैं और काले ग्रेनाइट पत्थर की बनी इकलौती जलहरी हैं। बत्तीस स्तंभों का मंदिर होने के कारण इसे बत्तीसा मंदिर कहा गया है।