Share News
@ भोपाल मध्यप्रदेश
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने रविवार को जबलपुर मेडिकल कॉलेज के हास्पिटल का निरीक्षण किया।उन्होंने न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट की क्षमता विस्तार तथा पैरामेडिकल स्टॉफ की पूर्ति आऊट सोर्स के माध्यम से करने के निर्देश डीन मेडिकल कालेज को दिए। उन्होंने कहा कि मरीज की चिकित्सा के साथ, परिसर की साफ-सफाई भी महत्वपूर्ण विषय है।
अत: परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये।उन्होंने परिसर की स्वच्छता में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश भी दिए।मंत्री सारंग ने मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान विधायक अजय विश्नोई और अशोक रोहाणी भी उपस्थित थे।