@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड
दास गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, , पटना अन्य अस्पतालों की श्रेणी में बेहतर चिकित्सा के लिए चर्चे में है।इस संदर्भ में जानकारी देते हुए वरीय चिकित्सक सह प्रबंध निदेशक डॉक्टर राणा एनके सिंह ने बताया कि वर्तमान में दास गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के सेवारत कर्मठ चार वरीय चिकित्सकों डॉक्टर दीपक, डॉ अमित कुमार बंका, डा संजीव कुमार ठाकुर एवं डा संजीव कुमार के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे बेहतर से बेहतर सेवा लोगों को दी रही है ।
सेवारत इन चारों चिकित्सकों के द्वारा निरंतर अच्छी से अच्छी चिकित्सा कर लोगों को राहत व उपचार पहुंचाई जा रही है । इस संदर्भ में प्रबंध निदेशक डॉ राणा एनके सिंह ने बताया कि वर्तमान में पाचन तंत्र , लिवर, पेनक्रियाज ,गॉलब्लैडर, कीडनी, कोल्लम संबंधित रोगों का इलाज को समर्पित, योगीपुर चौक, कंकड़बाग पटना मे लोगों की निशुल्क चिकित्सा भी मरीजो की आर्थिक स्थिति को देखते हुए की जाती है ।
चिकित्सालय में आधुनिक उपकरण के साथ-साथ कई राहत पहुंचाने वाले उपकरण हैं । जिनके सहयोग से मरीजों का उपचार किया जाता है । चिकित्सालय में सेवारत कर्मी दिन रात एक कर लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा और स्वास्थ्य लाभ पहुंचा रहे हैं ।देखा जाए तो आने जाने वाले हर मरीजों मे संतोष एवं खुशी की भावना होती है । लगभग आने जाने वाले हर मरीज चिकित्सा लाभ से स्वस्थ होते हुए देखे जाते हैं