@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा झारखंड
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर के डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा मे स्कूली बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने अपनी भागीदारी विभिन्न रूपों में दिखाई । नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश के पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी, शिक्षक के साथ-साथ आजादी के परवाने लक्ष्मीबाई की भूमिका में नजर आए।
बच्चों ने अपने आकर्षक रूपों के माध्यम से इस बात को प्रदर्शित किया कि हमें अपने देश की आजादी को बचाए रखना है । उक्त अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा देने में तीन महत्वपूर्ण कारक गुरु, माता-पिता एवं मित्रजन का अनन्य योगदान होता है ।
डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ की अच्छी पढ़ाई, अनुशाशन एवं बढ़ते हुए चरण की तारीफ करते हुए प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने
विद्यालय के विकास के प्रति विचार दिए। उन्होने कहा कि विद्यालय की स्थापना संस्था के महर्षि नारायण दास ग्रोवर के सराहनीय प्रयास एवं योगदान से संभव हो सका ।1992 में महर्षि नारायण दास ग्रोवर एवं सेल पदाधिकारियों के द्वारा स्थापित डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ, स्वामी दयानंद के सिद्धांतों पर चल रही है । आज पूरे देश में डीएवी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में योगदान प्रदान कर रहा है । उन्होंने बच्चो के कार्यक्रम की सराहना की।