Share News
@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड
रामनवमी पर्व को लेकर गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने साक्षात्कार में बताया कि गुवा के सभी अखाड़ों पर रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जाएगी ।इस से जुडे सभी सदस्यों एवं डीजे के मालिकों को सख्त निर्देश दिया गया है। जुलूस में भड़काऊ संगीत नहीं बजाने का निर्देश सबों को दिया गया है। सबों को शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को मनाने में प्रशासन पूर्णतः सहयोग देगी ।
शास्त्रों के अनुसार रामनवमी के दिन ही भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को राम जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। राम जी के जन्म पर्व के कारण ही इस तिथि को रामनवमी कहा जाता है। भगवान राम को विष्णु का अवतार माना जाता है। अत: सबों को रामनवमी पूरे श्रद्धा, सम्मान एवं मिलजुल कर मनानी चाहिए ।
ixz2bb
I say tiktoksaver seeing that [url=https://tiktoksaver.io/en/]TikTok video download[/url]