@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा झारखंड
पूरा देश स्वतंत्रता के 75 वीं बर्ष गांठ उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ मना रहा है। इसी अवसर के उसी आई एस एफ गुवा शाखा के द्वारा ‘हर घर तिरंगा‘ का संदेशपलक्ष्य में देश के प्रधानमंत्री के द्वारा ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान का आह्वाहन किया गया है। इस अवसर पर को गुआ खदान में तैनात सीआईएसएफ के बल सदस्यों ने उप कमांडेन्ट राकेश चंदन के नेतृत्व में रोड मार्च निकाला गया तथा गुआ एवं आस-पास के गांवों में जाकर ग्रामिणों को अपने घर पर तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर उप कमांडेन्ट राकेश चंदन ने लोगों में भारतीयता जागृत करते हुए आजादी का महत्व समझाया तथा देश भक्ति के जज्बे के साथ बच्चों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने एवं हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव में भाग लेने को प्रेरित किया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के निरीक्षक गोविन्द सिंह चौधरी,निरीक्षक स्टीफन एल, निरीक्षक जतिन कुमार, उप निरीक्षक सौरभ कुमार, अमित सेहवाग व अन्य शिक्षक मौजुद रहे।