देवेन्द्र सिंह बबली ने प्रदेश की पंचायतों में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की

Share News

@ चंडीगढ़ हरियाणा 

हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने यहां हरियाणा लघु सचिवालय में पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश की पंचायतों में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की।देवेन्द्र सिंह बबली ने बैठक के दौरान कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत आने वाले सभी गांवों को  शहरों की तरह ही  विकसित किया जाए।

उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मिशन का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करने के साथ-साथ बुनियादी सेवाओं में बढ़ोतरी और सुव्यवस्थित ग्रामीण कलस्टरों का सृजन करके इनमें व्यापक बदलाव लाना है, इसलिए पंचायतों के अंतर्गत आने वाले सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ पुरा करें।

विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी।विकास एवं पंचायत विभाग मंत्री ने कहा कि इन ग्रामीण कलस्टरों के सभी घरों में 24&7 पानी की आपूर्ति, बिजली, घरेलू और क्लस्टर स्तर पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की सुविधा, पेड़ पौधे लगाना,

पुस्तकालय, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं, क्लस्टर के गाँवों में और गाँव के भीतर सडक़ों की व्यवस्था, हरित प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए पर्याप्त स्ट्रीट लाइट और सार्वजनिक परिवहन की सुविधा, जिम आदि शामिल है।उन्होने बैठक में मौजूद अधिकारियों को विकास कार्यों का ब्लू प्रिंट जल्द से जल्द तैयार करने के भी निर्देश दिए।बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, अमित झा और महानिदेशक, रमेश चन्द्र बिढान के अलावा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...