दिल्ली आबकारी मामला मे 800 अफसर, 4 महीने की जांच, मिला कुछ नहीं

Share News

@ नई दिल्ली

दिल्ली आबकारी नीति कथित घोटाले में सीबीआई ने पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। 10 हज़ार पेज की चार्जशीट में 7 लोगों के नाम शामिल हैं, इनमें विजय नायर अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया गया था। बाकी 5 लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके बिना ही उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। इस दौरान सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि मामले में 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इनमें 2 पब्लिक सर्वेंट शामिल हैं। जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ अभी जांच जारी है।

हालांकि सीबीआई की चार्जशीट में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं है। सीबीआई ने विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रु, अरुण रामचंद्र पिल्लई, मुथा गौतम, एक्साइज डिपार्टमेंट डिप्टी कमिश्नर कुलदीप सिंह और एक्साइज डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर नरेंद्र सिंह का नाम चार्जशीट में शामिल किया है। बता दें कि सीबीआई को आबकारी नीति मामले में कथित घोटाले की जांच करते हुए 60 दिन पूरे हो चुके हैं।

अगर सीबीआई इस दौरान चार्जशीट दाखिल नहीं करती तो आरोपियों के पास डिफॉल्ट बेल मांगने का हक होता है। इसलिए सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है। हालांकि आगे की जांच के मुताबिक सीबीआई आगे ज़रूरत के मुताबिक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर सकती है।रॉउज एवन्यू कोर्ट मामले में 30 नवंबर को अगली सुनवाई करेगा। 30 नंवंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर होगी बहस ।

आबकारी मामले में सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं होने पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर निशाना साधा है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सीबीआई चार्जशीट में मनीष का नाम नहीं है। पूरा केस फ़र्ज़ी है,रेड में कुछ नहीं मिला।800 अफ़सरों को 4 महीने जांच में कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मनीष ने शिक्षा क्रांति से देश के करोड़ों गरीब बच्चों को अच्छे भविष्य की उम्मीद दी।मुझे दुख है ऐसे शख़्स को झूठे केस में फंसा बदनाम करने की साज़िश रची गई।

वहीं आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में बताती है कि बीजेपी के दवाब में कथित आबकारी घोटाले का आरोपी नंबर 1 मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है।10 हजार पन्नों की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। पिछले 6 महीने से दिन रात बीजेपी के नेता और प्रवक्ता झूठ बोलती रहे थे ये आज से साबित हो गया है। उन्होंने बीजेपी को झूठी पार्टी करार दिया। उन्होंने कहा कि इनको लगता है कि झूठ बोलने से सच बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...