DJB उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने समर एक्शन प्लान को लेकर विधायकों के साथ की बैठक

Share News

@ नई दिल्ली

दिल्ली जल बोर्ड उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने समर एक्शन प्लान को लेकर विधायकों के साथ बैठक की। विधायकों के साथ बैठक से समर एक्शन प्लान की तैयारी शुरू की गई है। उनके सुझाव से पानी का माइक्रो समर एक्शन प्लान तैयार होगा। इसके अलावा डीजेबी उपाध्यक्ष के निर्देशों पर डीजेबी की टीम ने वाटर डाटा बैंक तैयार किया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गर्मियों में बेहतर जल आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए हर विधानसभा में कम जलापूर्ति वाले क्षेत्रों की पहचान की गई है। समर एक्शन प्लान से जुड़े कार्यों के लिए डेडलाइन निर्धारित की गई है। बेहतर वाटर मैनेजमेंट से जल आपूर्ति में सुधार होगा।
 
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आज पानी के समर एक्शन प्लान को लेकर डीजेबी मुख्यालय में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के विधायकों के साथ बै ठक की। बैठक में बुराड़ी से विधायक संजीव झा, तिमारपुर विधायक दिलीप पांडे, आदर्श नगर विधायक पवन शर्मा,छतरपुर विधायक करतार सिंह, अंबेडकर नगर विधायक अजय दत्त,संगम विहार विधायक दिनेश मोहनिया, तुगलकाबाद विधायक सहीराम,ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान, मेहरौली विधायक नरेश यादव और देवली विधायक प्रकाश जारवान शामिल हुए। इसके अलावा बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
 
बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने गर्मियों के लिए समर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए विधायकों और संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। साथ ही गर्मियों के सीजन में दिल्लीवासियों को बेहतर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को समर एक्शन प्लान के तहत काम समय में पूरा करने के निर्देश दिए। सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों से कहा है कि सभी कार्य निर्धारित समय में पूरे किए जाने चाहिए ताकि गर्मियों के लिए दिल्ली जल बोर्ड अपनी सभी तैयारियां पूरी कर सकें और लोगों को पेयजल आपूर्ति की समस्या का सामना ना करना पड़े।
 
गर्मियों के सीजन के लिए वाटर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने इस बार हर विधानसभा क्षेत्र में वार्ड स्तर पर पानी की मांग और आपूर्ति का डाटा बैंक तैयार किया है। पानी के इस डाटा बैंक में अलग – अलग कॉलोनियों में पानी की मांग और आपूर्ति की जानकारियां जुटाई गई है। वाटर डाटा में हर विधानसभा में  ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है जहां गर्मियों में जल आपूर्ति में सुधार की आवश्यकता है। बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक-एक कर सभी विधायकों के साथ उनकी विधानसभा से संबंधित वाटर डाटा पर चर्चा की। बैठक के दौरान विधायकों से पानी की मांग और जलापूर्ति के लिए अतिरिक्त जानकारियां और सुझाव भी मांगे गए।
 
इस बैठक में शामिल अधिकारियों के साथ भी वाटर डाटा बैंक का आंकड़ा साझा किया गया और अधिकारियों से बैठक में ही क्षेत्रीय स्तर पर पानी की आपूर्ति  से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए एक्शन प्लान मांगा गया। बैठक से पहले ही अधिकारियों को अपने -अपने संबंधित क्षेत्रों में जलापूर्ति से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा अधिकारियों को जलापूर्ति से जुड़ी कमियों को दूर करने के लिए भी एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया था। अधिकारियों ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के सामने एक्शन प्लान प्रस्तुत किया और जलापूर्ति को बेहतर करने के लिए अपने सुझाव भी साझा किए। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज समर एक्शन प्लान से जुड़े कार्यों की डेडलाइन निर्धारित कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...