दिल्ली में पहली बार दिल्ली सरकार और MCD के स्कूलों में होगा जॉइंट मेगा PTM का आयोजन

Share News

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली

राजधानी में पहली बार दिल्ली सरकार और MCD के स्कूलों में एक साथ जॉइंट मेगा PTM का आयोजन किया जाएगा। MCD और दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा 3 से 8वीं तक के बच्चों के लिए 30 अप्रैल को मेगा PTM का आयोजन किया जायेगा। शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि मेगा PTM में अभिभावक जरुर शामिल हों। अपने बच्चों की पढ़ाई के विषय में जानने के साथ-साथ स्कूल की बेहतरी के लिए भी सुझाव दें। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में पेरेंट्स की भागीदारी 97 फीसदी बढ़ी थी। उसी रिपोर्ट को देखते हुए जॉइंट मेगा PTM आयोजन का फैसला किया है।
 
दिल्ली सचिवालय में शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने आज महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि सभी पेरेंट्स मेगा PTM में जरुर शामिल हों। अपने बच्चों की पढ़ाई के विषय में जानने के साथ-साथ स्कूल की बेहतरी के लिए भी सुझाव दें। दिल्ली सरकार के लिए शिक्षा हमेशा सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है। इन प्रयासों में हमने शिक्षा विभाग का बजट बढ़ाया। स्कूलों कोw बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर दिया। स्कूलों में पढाई का बेहतर वातावरण तैयार किया। लेकिन इन सब के अतिरिक्त शिक्षा प्रणाली के महत्त्वपूर्ण हिस्से अभिभावकों को भी हमने स्कूलों से जोड़ने का काम किया। इससे न केवल शिक्षा प्रणाली में बल्कि बच्च्चों की पढाई में बहुत सकारात्मक बदलाव देखने को मिले। अब बदलाव की इस प्रक्रिया को हम MCD के स्कूलों में भी शुरू करने जा रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि मुझे यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि रविवार 30 अप्रैल को दिल्ली सरकार व MCD के स्कूल मिलकर मेगा PTM का आयोजन करने जा रही है। शिक्षा के प्रक्रिया में पेरेंट्स शुरू से ही एक बहुत महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार का ये मानना है कि कि अगर हमें बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी है तो हमें पेरेंट्स को शिक्षा की प्रक्रिया में भागीदार बनाना होगा।
 
शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली में श्री  अरविंद केजरीवाल की सरकार आने से पहले लोगों के मन में अवधारणा थी कि PTM एक ऐसी चीज़ है जो सिर्फ प्राइवेट स्कूलों में ही संभव है। PTM उनके लिए है जिनके माता पिता पढ़े लिखे हो। लेकिन हमने इस अवधारणा को बदलने का काम किया और और मेगा PTM जैसे अनूठे प्रयासों से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स को उनके बच्चों की पढाई के साथ-साथ स्कूल में भागीदार बनाने का काम किया।
 
मेरी दिल्ली सरकार और MCD के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स से अपील है कि 30 अप्रैल को PTM में जरुर शामिल हों। इस PTM में पेरेंट्स के साथ मिशन बुनियाद से जुड़ी महत्वपूर्ण चीजों को साझा किया जायेगा,  जिसमें बच्चों को बेहतर बुनियादी शिक्षा देना हमारा मुख्य फोकस होगा।
 
मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि शिक्षा समाज और देश को बदलने का सबसे बड़ा जरिया है। शिक्षा मॉडल में शिक्षक, बच्चे और पेरेंट्स 3 मुख्य स्टेकहोल्डर होते हैं। माता-पिता की बच्चों के पढाई में भागीदारी बेहद अहम होती है। इसलिए अब दिल्ली सरकार के स्कूलों के बाद MCD के स्कूलों में भी मेगा PTM का आयोजन किया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि एससीईआरटी की रिपोर्ट के अनुसार मेगा PTM के बाद से दिल्ली सरकार के स्कूलों में पेरेंट्स की भागीदारी 97 फीसदी बढ़ी थी। उसी रिपोर्ट को देखते हुए हमने फैसला लिया कि आने वाली 30 अप्रैल को MCD और दिल्ली सरकार के स्कूलों में जॉइंट मेगा PTM का आयोजन किया जायेगा। इस मेगा PTM से स्कूलों में बच्चों की पढाई में पेरेंट्स की भागीदारी बढ़ेगी। MCD स्कूलों में पेरेंट्स और टीचर्स के बीच में जो गैप था वो कम होगा। टीचर्स, पेरेंट्स को उनके बच्चों के विषय में फीडबैक दे सकेंगे‌। स्कूल ने बच्चों के लिए आने वाले समय में जो रणनीतियां तय की है उसके विषय में पेरेंट्स को सूचित कर सकेंगे। 
 
मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि 30 अप्रैल को आयोजित होने वाली मेगा PTM MCD के स्कूलों के लिए बहुत ही क्रांतिकारी कदम साबित होगा। स्कूलों में पेरेंट्स की सहभागिता बढ़ने से MCD के स्कूलों में बड़ा बदलाव आएगा। मेगा PTM के माध्यम से हमारे शिक्षक पेरेंट्स को बतायेंगे कि कैसे स्कूल के बाद घर में वे बच्चों के लिए पढ़ने-लिखने का बेहतर माहौल तैयार कर सकते हैं। PTM के माध्यम से पेरेंट्स स्कूल के बेहतरी के विषय में अपने सुझाव भी दे सकेंगे।  उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 30 अप्रैल को सभी पेरेंट्स इस मेगा PTM में जरुर शामिल हों। अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य तैयार करने में मदद करें।

One thought on “दिल्ली में पहली बार दिल्ली सरकार और MCD के स्कूलों में होगा जॉइंट मेगा PTM का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...