@ राजेश कुंद्रा
दिल्ली राज्य सरकार परिचिकित्सा परिषद् भारत के विकास को समर्पित एक संस्था है। वर्तमान समय में इसका मुख्यालय नई दिल्ली अलीपुर में है। देश-विदेश के अधिकांश स्वास्थ्य साधना केन्द्र, जीवन निर्माण, चिकित्सा, संस्थान, चिकित्सालय आदि की सूत्रधार रही दिल्ली राज्य सरकार परिचिकित्सा परिषद ने केन्द्र व राज्य सरकारों केअतिरिक्त निजी संस्थाओं व सरकारों को भी इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सहयोग व मार्गदर्शन देने का उल्लेखनीय कार्य कर रही है।
यह परिषद अ-सरकारी ढंग से पैरामेडिकल , प्राकृतिक व प्राथमिक चिकित्सा के व्यापक प्रचार प्रसार की नीतियाँ बनाने से लेकर इसके राष्ट्रीय संस्थान व अनुसंधान परिषद की स्थापना के लिए सरकारों की एकमात्र राष्ट्रीय सहयोगी संस्था बने का कार्य कर रही है। चिकित्सा शिविरों, संगोषिठयों, कार्यशालाओं, शैक्षिक कार्यक्रमों, पाठयक्रमों, स्वास्थ्य संदेश यात्राओं, प्रदर्शनियों, आरोग्य मेलों के माध्यम से समाज के अनितमजन तक पहुँचने के लिए परिषद सदैव सक्रिय है।
दिल्ली राज्य सरकार परिचिकित्सा परिषद द्वारा दिल्ली पुलिस के 25. स्वात कमांडो को परीक्षण दिया जाएगा ! जिसमे २० स्वात कमांडो को परिषद द्वारा परीक्षण दिया गया है। जिसमें आत्मरक्षा में होने वाले चिकित्सा से संबंधित छोटे छोटे पहलुओं पर उनको बताया जा रहा है, आपातकालीन स्थिति में किस तरह की चिकित्सा सुविधा अपने साथी को और आम नागरिकों को दी जाए इस विषय पर साप्ताहिक परीक्षण दिल्ली राज्य सरकार परी चिकित्सा परिषद के अलीपुर स्थित संस्थान में आयोजन आज संपन्न हुआ।
इस मौके पर परिषद की अंजू भंडारी ने सभी पुलिस कमांडो को अपनी शुभकामनाएं दी और भविष्य में देश की सेवा करने वाले जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर दिल्ली राज्य परिचिकित्सा परिषद के अधिकारी एव दिल्ली पुलिस के अधिकारी सरकारी सेवा में कार्यरत पूर्व अधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहे, अन्जू भण्डारी, डॉ. कपिल देव आर्य, जे० के० शर्मा, रोशन लाल, डॉ. राजेन्द्र सिंह .विकास सिंह, मोनिका कुसावा, विशाल कांत,पी. डी. वरखिया,सतीश रावत, राजेन्द्र सिंह,पूनम ,पिंकी,नीरज,आदिल आदि की उपस्थिति रही।
1xbet промокод при регистрации http://stickers.ru/articles/pages/1hbet_promokod_pri_registracii__bonus_do_32500_rub_.html
https://infovend.ru/articles/1hbet_promokod_pri_registracii__bonus_do_32500_rub_.html промокод 1xbet
https://e-vl.ru/core/ap/?1hbet_promokod_pri_registracii__bonus_do_32500_rub_.html промокод 1хбет при регистрации
https://www.home-truths.co.uk/pag/1xbet_promo_code_india_24.html 1xbet промокод на депозит