@ भोपाल मध्यप्रदेश
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन पर जन-समुदाय से प्राप्त सामग्री का निरीक्षण किया एवं आँगनवाड़ियों में वितरण के लिये वाहनों को रवाना किया। इसके बाद मंत्री सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत शहंशाह गार्डन स्थित आँगनवाड़ी में बच्चों को खिलौने और अन्य सामग्री वितरित की।
मंत्री सारंग ने जन-समुदाय से प्राप्त सामग्री के निरीक्षण के बाद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस अभिनव पहल को जनता ने शिरोधार्य किया है। उन्होंने कहा कि आँगनवाड़ियों के समुचित विकास के लिये मुख्यमंत्री चौहान ने खिलौना एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों के एकत्रीकरण अभियान के साथ जिस जन-सहयोग का आहवान किया था वह सफल हुआ है।
मंत्री सारंग ने बताया कि अभियान के माध्यम से आँगनवाड़ी के बच्चों के लिये हज़ारों की संख्या में खिलौने, स्कूल बैग, वाटर बोटल, किताबें सीलिंग फैन, कूलर, एलईडी टीवी, वाटर कैंपर आदि आवश्यक वस्तुएँ भी एकत्रित की गयी हैं। उन्होंने कहा कि इनके वितरण के लिये आँगनवाड़ियों में मैपिंग कर सूची तैयार कर आवश्यकता अनुसार सामग्री पहुँचाई जाएगी।
मंत्री सारंग ने गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कन्वेंशन हाल में एकत्र की गई सामग्री का निरीक्षण करने के दौरान उपस्थित अधिकारियों को एक जैसी सामग्रियों का युक्तियुक्तकरण करने के निर्देश दिये। सारंग ने एलईडी टीवी सहित अन्य सामानों को सावधानीपूर्वक रखने के भी निर्देश दिये।
मंत्री सारंग ने नरेला विधानसभा के अशोका गार्डन स्थित आँगनवाड़ी में पहुँचकर जन-सहयोग द्वारा एकत्र की गई सामग्री का वितरण किया। बच्चों ने मंत्री सारंग का तिलक लगाकर स्वागत किया। मंत्री सारंग ने जैसे ही एलईडी टीवी और खिलौने बच्चों को दिये वे खुशी से झूमने लगे। बच्चों ने इस सौगात के लिये मंत्री सारंग का तालियों के साथ आभार प्रकट किया।
एसडीएम मनोज वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी योगेंद्र सिंह यादव, परियोजना अधिकारी गोविंदपुरा अखिलेश चतुर्वेदी, महिला-बाल विकास विभाग और अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।