@ गांधीनगर गुजरात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम गति शक्ति प्रोजेक्ट के माध्यम से रेलवे तथा रोडवे के ढाँचे को सुसंगत रूप से जोड़ कर नई यात्रा शुरू की है। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गत 13 जुलाई, 2022 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा तारंग हिल (गुजरात) से आबू रोड (राजस्थान) तक की 116.65 किलोमीटर नई रेलवे लिन को स्वीकृति दी गई है।
2798.16 करोड़ रुपए के ख़र्च से रेलवे लाइन स्थापित करने को मंज़ूरी दिए जाने के बाद अब राज्य सरकार तथा रेलवे विभाग ने इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में 18 जुलाई, 2022 को रेलवे के जीएम एवं डीआरएम, अहमदाबाद तथा पर्यटन विभाग और लैण्ड रिफ़ॉर्म के सचिव ने मुख्य सचिव पंकज कुमार के समक्ष प्रोजेक्ट के कार्ययोजना के रोडमैप को लेकर मुलाक़ात की।
अधिकारियों ने इस प्रोजेक्ट को आगे ले जाने संबंधी रणनीतिक विषयों पर विचार-विमर्श किया। इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के अंतर्गत अंबाजी रेलवे स्टेशन को शक्तिपीठ पर विकसित किया जाएगा और पाँच मंज़िला बजट होटल के निर्माण के लिए भूमि आवंटित की जाएगी।
इस प्रोजेक्ट को आगामी पाँच वर्षों में पूर्ण करने का निश्चय किया गया है। 6 रिवर क्रॉसिंग वाली तारंगा-आबू तक की 116.654 किलोमीटर लम्बी रेलवे लाइन का कार्य चार चरणों में पूर्ण किया जाएगा, जो 60 गाँवों से गुज़रेगी। इस रेलवे लाइन के निर्माण से गुजरात के तीन ज़िलों के 104 गाँवों को लाभ होगा।
चरण |
सेक्शन |
लंबाई (किलोमीटर) |
आवश्यक विवरण |
चरण – 1 |
वरेठा-दालपुरा |
32.88 |
मेजर ब्रिज-16 |
चरण-2 |
दालपुरा-आंबा महुडा |
27.27 |
मेजर ब्रिज-12 |
चरण- 3 |
आंबा महुडा-अंबाजी |
21.41 |
मेजर ब्रिज-11 |
चरण- 4 |
अंबाजी-आबू रोड (घाट सेक्शन) |
35.09 |
मेजर ब्रिज-15 |
गुजरात में 11, राजस्थान में 4 स्टेशन
इस रेलवेलाइन गुजरात के मेहसाणा, बनासकाँठा ज़िलों तथा राजस्थान के सिरोही ज़िले से गुज़रेगी। रेलवे द्वारा इसके लिए 15 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं, जिनमें वरेठा (वर्तमान में कार्यरत्), न्यू तारंगा हिल, सतलासणा, मुमनवास (होल्ट), महुडी (होल्ट), दालपुरा, रूपपुरा (होल्ट), हडद, आंबा महुडा (होल्ट), पेटा छपरा (होल्ट) अंबाजी, पारली छपरी (होल्ट), सियावा (होल्ट), कुई तथा आबू रोड शामिल हैं। इस प्रकार गुजरात में 11 और राजस्थान में 4 रेलवे स्टेशन समाविष्ट होंगे।