@ पणजी गोवा
GeM पोर्टल पर पंजीकरण के बाद हमारी एजेंसी को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। मेरी कंपनी सेवा क्षेत्र से संबंधित है। हम GeM के माध्यम से श्रमशक्ति उपलब्ध कराते हैं। इस कागज रहित प्रणाली से बिना किसी बाधा के कामकाज होता है। GeM पर पंजीकरण के बाद मेरा कारोबार 2 लाख 80 हजार रुपये से बढ़कर दो करोड़ रुपये का हो गया है। ये बातें ज्योति एंटरप्राइजेज की ज्योति राव रेरापल्ली ने आज गोवा के पणजी में आयोजित GeM विक्रेता संवाद में GeM पोर्टल के बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए कहीं।
रक्षा क्षेत्र में काम करने वाले निधि इंटरप्राइजेज के आशीष रंजन का भी कुछ ऐसा ही अनुभव है। वे कहते हैं हमने 2019 में GeM पोर्टल पर पंजीकरण किया था। GeM पोर्टल का लाभ यह है कि हमें देश भर से ऑर्डर मिलते हैं इससे व्यवसाय को काफी लाभ हुआ है। जब बोली लगाने वालों की संख्या बढ़ती है तो पारदर्शिता बढ़ती है।
गोवा के सरकारी ई-मार्केटप्लेस से जुड़े विक्रेताओं ने आज पणजी में आयोजित GeM विक्रेता संवाद में अपने अनुभव साझा किए। इस आयोजन ने राज्य के GeM विक्रेताओं को GeM से जुड़ी नई सुविधाओं और कार्य प्रणालियों से परिचित होने का अवसर प्रदान किया। ये नई सुविधाएं एवं कार्य प्रणालियां विक्रेताओं के लिए इस पोर्टल पर अपनी गतिविधियां संचालित करना सुविधाजनक बनाती हैं।
अपनी स्थापना के बाद से अबतक GeM ने 3.02 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के एक करोड़ से अधिक लेनदेन को सुगम बनाया है। गोवा से 9417 विक्रेताओं ने इस मंच पर खुद को पंजीकृत किया है। इस मंच की स्थापना के बाद से गोवा के इन विक्रेताओं ने कुल 231.05 करोड़ रुपये मूल्य का ऑर्डर दिया है। सभा को संबोधित करते हुए गोवा सरकार के अतिरिक्त सचिव (वित्त) और GeM के राज्य नोडल अधिकारी श्री विकास गौनेकर ने कहा कि इस प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता है। उन्होंने कहा कि यह मंच एक त्वरित भुगतान प्रणाली से लैस है और सरकार इसे व्यापक पैमाने पर आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। सचिव ने इस मौके पर गोवा के सभी जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों से GeM पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराने की अपील की। श्री गौनेकर ने कहा कि GeM पोर्टल विक्रेताओं के साथ-साथ सरकार के लिए भी उपयोगी है।
निशांत दीनगावल निदेशक राज्य एवं केन्द्र – शासित प्रदेश (GeM ) ने GeM पोर्टल के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुति दी। मीडिया के साथ बातचीत में केनेथ अल्फांसो GeM के राज्य व्यापार समन्वयक भी उपस्थित थे। इस बातचीत का संचालन गौतम एस. कुमार उप निदेशक पत्र सूचना कार्यालय ने किया।
GeM के खरीदारों के आधार – वर्ग में केन्द्र और विभिन्न राज्य सरकारों के सभी विभाग सहकारी समितियां और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम शामिल हैं। GeM के विक्रेताओं के आधार -वर्ग की विषम प्रकृति स्पष्ट रूप से इसके ‘समावेशिता’ के आधार – स्तंभ पर टिके होने की विशेषता को दर्शाती है। बड़ी कंपनियों व समूहों से शुरू होकर इसके विक्रेताओं के आधार – वर्ग में देश भर की महिला उद्यमी स्वयं सहायता समूह और एमएसएमई विक्रेता भी शामिल हैं। इसके अलावा एमएसएमई और स्वयं सहायता समूहों के लिए इस मंच पर सहज अनुभव सुनिश्चित करने हेतु GeM पोर्टल में विशेष प्रावधान भी किए गए हैं। यह ध्यान देने योग्य तथ्य है कि 62 हजार पंजीकृत सरकारी खरीदार और 50.90 लाख विक्रेता एवं सेवा प्रदाता आकार एवं पैमाने की दृष्टि से GeM के संचालन की व्यापकता की पुष्टि करते हैं।
अपनी स्थापना के बाद से GeM निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है और इसमें उत्पाद तथा सेवाओं की नई श्रेणियां लगातार जुड़ती जा रही हैं। वर्तमान में GeM पर लगभग सेवाओं की 300 श्रेणियां तथा उत्पादों की 10000 से अधिक श्रेणियां उपलब्ध हैं। इन श्रेणियों के तहत 44 लाख उत्पाद एवं सेवाएं सूचीबद्ध हैं। इसके अलावा GeM एक उभरता हुआ प्लेटफॉर्म है और यह नई विशेषताओं तथा कार्य प्रणालियों का समावेश करने की दिशा में अथक रूप से कार्य करता है।