Share News
@ चंडीगढ़ हरियाणा
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा राज्य में ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि तथा अन्य योजनाओं के तहत स्वीकृत ग्रामीण अवसंरचना परियोजनाओं की समीक्षा के लिए गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अवगत करवाया गया कि हरियाणा सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कृषि क्षेत्र, सामाजिक क्षेत्र और ग्रामीण कनेक्टिविटी की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए नाबार्ड की वित्तीय सहायता से 31 मार्च तक 1440 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च किए जाने की संभावना है।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को जल्द से जल्द परियोजनाओं का लाभ मिल सके। कौशल ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड को पिंजौर में सेब, फल और सब्जी मंडी के विकास कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
