Share News
@ रांची झारखंड
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सचिव विनय कुमार चौबे के सुपुत्र विवान चौबे एवं आहान चौबे के उपनयन संस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित होने उनके डोरंडा एजी कॉलोनी स्थित आवास पहुंचे।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विवान चौबे एवं आहान चौबे को आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे तथा उनके अन्य परिजन उपस्थित थे।