Share News
@ जयपुर राजस्थान
सूचना क्रांति और सोशल मीडिया के इस युग में सही और सटीक जानकारी ही समाज की शक्ति है, इसलिए प्रदेश के हर जागरूक युवा को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी होना जरूरी है, ताकि युवा समाज के हर जरूरतमंद तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने में मददगार साबित हो सके। ये कहना है सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जयपुर के उपनिदेशक मानसिंह मीणा का।

मंगलवार को जयपुर के गोपालपुरा बाइपास स्थित परिष्कार कोचिंग कॉलेज में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिचर्चा को संबोधित करते हुए मीणा ने कहा कि सरकारी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी से छात्र ना केवल अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैं।
इस दौरान उन्होंने छात्रों से सरकारी योजनाओं, फैसलों एवं उपलब्धियों की सही, सटीक और एकीकृत जानकारी हासिल करने के लिए अपने मोबाइल में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का सुजस एप डाउनलोड करने का आह्वान किया। सरकारी योजनाओं की सफलता की कहानियां विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ साझा की और कहा कि सरकार की योजनाएं प्रदेश के करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव का कारण साबित हुई है।
इस दौरान सरकारी योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, साथ ही विद्यार्थियों में राजस्थान सुजस पत्रिका सहित सरकारी योजनाओं की प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।परिचर्चा कार्यक्रम के दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी यदु कृष्ण शर्मा सहित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।