Share News
@ चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा सरकार ने देशी कपास के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक प्रोत्साहन योजना शुरू की है, जिसके तहत प्रति एकड़ 3,000 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रोत्साहन राशि का लाभ लेने वाले किसान को मेरी फसल मेरी ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा, जिसके लिए 30 जून, 2022 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि देशी कपास की बिजाई करने से जहां किस्मों की विविधता को बढ़ावा मिलेगा, वहीं कीटों से नुकसान होने की संभावना भी कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि किसान विभाग की इस योजना के बारे में अधिक जानकारी टोल-फ्री नंबर 1800-180-2117 से भी ले सकते हैं।