Share News
@ चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा सरकार ने प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर लगभग 60 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है, इसमें से हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 44 करोड़ रुपये और 15 करोड रुपये का जुर्माना राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण, हरियाणा ने वसूल किया है। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस राशि का उपयोग पर्यावरण के संरक्षण व सुधार योजनाओं के लिए करने हेतु एक उच्चधिकार समिति फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में गठित की है। यह समिति एक्शन प्लान भी तैयार करेगी।