Share News
@ नई दिल्ली
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ की अनुशासन समिति ने बुधवार को केरल ब्लास्टर्स एफसी के मिडफील्डर हरमनजोत सिंह खाबरा पर दो मैचों का प्रतिबंध और डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया।खाबरा पर पिछले महीने हैदराबाद एफसी के खिलाफ इंडियन सुपर लीग मैच में ‘हिंसक व्यवहार’ का आरोप लगाया गया है।उन्हें जान बूझकर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी को चोट पहुंचाने का दोषी पाया गया था।
इस घटना का वीडियो देखने के बाद एआईएफएफ अनुशासन समिति ने इस खिलाड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। अपने जवाब में खाबरा ने अपनी गलती स्वीकार की थी।खाबरा इस तरह से केरल ब्लास्टर्स के लीग चरण में मुंबई सिटी एफसी और एफसी गोवा के खिलाफ होने वाले अंतिम दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे।(भाषा)