@ रांची झारखंड
पंचम् विधानसभा के बजट सत्र की आज की कार्यवाही समाप्ति के उपरांत झारखंड विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, विधायक प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की एवं अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने एक–दूसरे पर फूलों की बारिश तथा अबीर–गुलाल लगाकर होली त्योहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने राज्य वासियों को दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने समस्त झारखंड वासियों को पवित्र त्योहार होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। होली मिलन समारोह के उपरांत प्रेस–मीडिया के प्रतिनिधियों से बात–चीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि होली त्योहार सभी के बीच खुशियां बांटने का त्योहार है। इस वर्ष की होली एक–एक झारखंड वासियों के जीवन में खुशियों का नया–नया रंग लेकर आए, यही ईश्वर से मैं आज के दिन प्रार्थना करता हूं।
1xbet promo code list. Click Here:👉 https://www.aamas.org/news/1xbet_free_code_registration.html
promo code in 1xbet. Click Here:👉 https://www.lafp.org/includes/pages/1xbet-promo-code-1xbet-bonus.html