Share News
संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रक्त के अभाव में किसी भी मरीज की जान नहीं जानी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ब्लड बैंकों तक आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों की भी पहुंच बने।
उन्होंने जनता से अपील की कि कोरोना के इस संक्रमण काल में जो लोग इस महामारी से उबर चुके हैं, वे दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान के साथ ही प्लाज्मा दान भी करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।