जम्मू में एक सैनिक ने की आत्महत्या

Share News

@ श्रीनगर जम्मू और कश्मी

सेना के एक जवान ने शनिवार को कैंप के भीतर अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने सैनिक की तैनाती जम्मू के बाहरी इलाके में जुरियां कैंप में थी, जहां उसने स्वयं के सिर में गोली मार ली।अधिकारियों ने बताया कि सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई और पुलिस ने उसके शव को सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा है।उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है।


वहीं एक अन्य घटना में जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार को गलती से चली गोली लगने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।एक अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर के खाग इलाके में तैनात कांस्टेबल मुजफ्फर अहमद के राइफल से ड्यूटी के समय गलती से चली गोली उनके बायें पैर में लगी है।उन्होंने बताया कि अहमद को खाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।(भाषा)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...