@ उदयपुर राजस्थान
नारायण सेवा संस्थान की ओर से रविवार को उदयपुर जिले की गोगुन्दा तहसील के हुलरिया बावजी स्थल पर विशाल निःशुल्क अन्नदान-वस्त्रदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि जनजाति विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जागरूकता के प्रसार के लिए इस तरह के प्रयासों को ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति सावचेत रहें तथा संस्थान एवं सरकार के प्रयासों का अधिकाधिक लाभ उठाएं।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया ने कहा कि सेवा और संस्कार भारत की अपनी पहचान हैं। इस शिविर में विदेश से आए सेवाभावी प्रवासी भरत भाई सोलंकी और टीम इसकी साक्ष्य है। संस्थान ने पिछले साढ़े तीन दशक में जनजाति क्षेत्र में ऎसे शिविरों के माध्यम से जन जागरण की दिशा में बड़ा काम किया है। कार्यक्रम में समाज सेवी लाल सिंह झाला, विधायक प्रताप गमेती, अध्यक्ष भरत भाई सोलंकी (यूएसए), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर बामणिया, गोगुन्दा उपखंड अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, समाज सेवी दिलीप जारोली एवं संस्थान निदेशक वन्दना अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में मजावड़ी, सेमटाल, खाखडी, ओबरा, मोकेला, सूरण, जसवंतगढ़, झाड़ोली आदि गांवों के 3500 से अधिक लोग लाभान्वित हुए। स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर में 560 स्त्री, पुरुष व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श देते हुए दवाइयां वितरित की गईं।
купоны мелбет. Click Here:👉 http://lynks.ru/geshi/php/?melbet_promokod_pri_registracii_2020.html