Share News
@ जयपुर राजस्थान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सेवाभावी लोग समाजसेवा की भावना के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ जरूरतमन्दों तक पहुंचाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं।मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम जोधपुर के रामबाग में भारत सेवा संस्थान एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय विशाल दिव्यांग शिविर के समापन समारोह में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को चश्मे, व्हीलचेयर्स, ट्राई साइकिल्स, श्रवण यंत्र, कृत्रिम हाथ-पैर, केलिपर्स, बैसाखी, छड़ी, ब्लाइण्ड स्टिक आदि सहायक उपकरण वितरित किए तथा जन कल्याणकारी योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रत्येक जरूरतमन्द तक पहुंचाएं, ताकि इनका लाभ लेकर वे स्वावलंबी बन सकें। यही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।
उन्होंने कोरोना काल में समाजसेवी संस्थाओं, उदारमना लोगों और अन्य वर्गों से मिले सहयोग का जिक्र करते हुए कहा कि कठिन घड़ी में सभी के सहयोग से कोई भूखा न सोए के संकल्प को साकार करना संभव हुआ। साथ ही राजस्थान में कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन हो सका।
मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए भारत सेवा संस्थान एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों के लिए इन संस्थाओं की सराहना की और कहा कि इससे समाज के विशेष योग्यजनों को सम्बल प्राप्त होने के साथ ही स्वाभिमानी एवं आत्मनिर्भर जिन्दगी मिल रही है। उन्होंने दिव्यांगों की सहायता एवं कल्याण के लिए इस प्रकार के शिविरों के नियमित आयोजन पर बल दिया।
समारोह का संचालन संस्था के ट्रस्टी जसवन्तसिंह कच्छावा ने किया। शिविर प्रभारी नरपतसिंह कच्छवाहा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष मती संगीता बेनीवाल, पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, महापौर मती कुन्ती देवड़ा, विधायक मती मनीषा पंवार, हीरालाल मेघवाल
राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, रीको निदेशक सुनील परिहार, विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त सचिव भूपेन्द्रराज मेहता, भारत सेवा संस्थान के सचिव जी.एस. बापना, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।