Share News
@ जयपुर राजस्थान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर जिले के पशु चिकित्सा उप केंद्र सालवाकलां को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। उन्होंने पशु चिकित्सालय, सालवाकलां में पशु चिकित्सा अधिकारी और पशुधन परिचर के 1-1 अतिरिक्त नवीन पद सृजन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इस निर्णय से सालवाकलां (जोधपुर) के पशुपालकों को स्थानीय स्तर पर ही पशु चिकित्सा की बेहतर सुविधा मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पशु चिकित्सालयों के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए अहम निर्णय लिए जा रहे हैं। इनमें पशुओं के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु नवीन चिकित्सकों के पदों का सृजन भी किया जा रहा है।