कमल उनियाल द्वारीखाल उत्तराखंड
किसान की आय दुगनी करने के लिए केन्द्र सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। इस कबायत के तहत केंद्र सरकार द्वारा 10 हजार किसान उत्पादक संगठन बनाने का लक्ष्य है इस समय करीब 7 हजार किसान उत्पादक संगठन का गठन हो चुका है। देश के हर राज्य के जिलो के हर ब्लाक में एक FPO बनाने का प्राविधान है जिससे हर किसान संगठन को केन्द्र से सीधा लाभ मिलेगा।
इसी कडी में पौडी गढवाल के विकास खंड द्वारीखाल में बजरंग बली कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड की बैठकआयोजित की गयी।
जिसकी अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार ने विभिन्न गाँवो से आये बीओडी पदधिकारियो, सदस्यो को अपने संबोधन मैं कहा एपीओ को व्यापार करने हेतु इक्युटी ग्राँट की धनराशि सहकारिता के खाते में आ चुकी है जो किसानो को उत्पाद बढाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी और किसानों को रोजगार से जोड़ने के लिए मधुपालन एवम रोजमेरी का प्लाँट लगाया जायेगा जिसका प्रशिक्षण शीघ्र दिलाया जायेगा।
प्रगतिशील किसान शशिभूषण कुकरेती ने कहा किसानों द्वारा उत्पाद वस्तुओं के लिए विक्रय केंद्र बनाना अति आवश्यक है। जिससे उत्पाद वस्तुये अपने ब्रांड के नाम से विक्रय हो सके। इस अवसर पर बीओडी कमल उनियाल, पुष्पा रावत, संगीता देवी फील्ड सुपरवाइज़र विनीता सिह अकाउंटेंट आकाँक्षा रावत सहित किसान संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहे।